महा संगीत`
पक्षी के हो कलरब
या मधुप का हो गुंजन,,
कल कल नाद हो निर्झर का
या मंद मंद हो स्वर समीर का ,
पायल का हो झंकार या
थाप हो मृदंग या तबले की ,
अधर के कंपन से कंपित
हो मीठी मुरली की सुर ,
होते उत्पन्न टकराहट से
लगते मधुर या नाद निनाद .
इस से परे है एक नाद' अनहद'
होता ये मौन मे मुखर
सिर्फ शून्य,ओर शून्य
व्याप्त जड़ चेतन मे ,अन्तरिक्ष मे
ये गीत नहीं संगीत नहीं
ये है "महा संगीत शांति" की ।सांगीता.....
या मधुप का हो गुंजन,,
कल कल नाद हो निर्झर का
या मंद मंद हो स्वर समीर का ,
पायल का हो झंकार या
थाप हो मृदंग या तबले की ,
अधर के कंपन से कंपित
हो मीठी मुरली की सुर ,
होते उत्पन्न टकराहट से
लगते मधुर या नाद निनाद .
इस से परे है एक नाद' अनहद'
होता ये मौन मे मुखर
सिर्फ शून्य,ओर शून्य
व्याप्त जड़ चेतन मे ,अन्तरिक्ष मे
ये गीत नहीं संगीत नहीं
ये है "महा संगीत शांति" की ।सांगीता.....
No comments:
Post a Comment